Tuesday, October 30, 2012

निम्नलिखित दो लेखांशों में से प्रत्येक को पढ़िए और उनके उपरान्त दिए गए प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए. इन प्रश्नांशों के आपके उत्तर केवल लेखांशों पर ही आधारित होने चाहिए.


‘सृजनशील समाज' की अवधारणा किसी समाज के विकास के उस चरण को निर्दिष्ट करती है जिसमें बड़ी संख्या में संभाव्य विरोधाभास मुखर और सक्रिय हो उठते हैं. यह उस समय सर्वाधिक सुस्पष्ट होता है जिस समय उत्पीड़ित सामाजिक समूह राजनीतिक स्तर पर संघटित हो जाते हैं और अपने अधिकारों की मांग करते हैं. विकासशील देशों में किसानों और जनजातियों का उमड़ कर उठना, क्षेत्रीय स्वायत्तता और आत्मनिर्णय के लिए आंदोलन, पर्यावरण आंदोलन और नारी आंदोलन समकालीन समय में सृजनशील समाज के आविर्भाव के लक्षण हैं. इन सामाजिक आन्दोलनों के रूप और उनकी तीव्रता अलग-अलग देशों में और किसी एक देश के अलग-अलग हिस्सों में भिन्न-भिन्न हो सकती है. किन्तु समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक रूपांतरण लाने के लिए इन आन्दोलनों की उपस्थिति मात्र, देश में सृजनशील समाज के अविर्भाव को इंगित करती है.

6. ‘सृजनशील समाज' से लेखक का क्या निहितार्थ है?
1. एक समाज जहाँ विविध कलारूप और साहित्यिक लेखन प्रोत्साहन पाने का प्रयत्न करते हैं.
2. एक समाज जहाँ सामाजिक असमानताएँ मानक की तरह स्वीकृत हैं.
3. एक समाज जहाँ विशाल संख्या में अंतर्विरोध मान लिए जाते हैं.
4. एक समाज जहाँ शोषित और उत्पीड़ित समूहों में अपने मानवाधिकारों एवं उत्थान की चेतना विकसित होती है.
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए:
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 4
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4

7. लेखांश के अनुसार सामाजिक आन्दोलनों की अभिव्यक्तियाँ कौन-कौन सी हैं?
1. आक्रामकता और दाहक होना.
2. बाह्य बलों के द्वारा उकसाया जाना.
3. सामाजिक समानता और वैयक्तिक स्वत्रंता की तलाश.
4. समाज के अवमानित वर्गों को विशेषाधिकार और आत्मसम्मान प्रदान करने का आग्रह.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

8. लेखांश के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सृजनशील समाज बनने के लिए, विविध प्रकार के सामाजिक आन्दोलनों का होना अनिवार्य है.
2. सृजनशील समाज बनने के लिए, संभाव्य अंतर्विरोधों और संघर्षों का होना अत्यावश्यक है.
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

9. निम्नलिखित तीन कथनों पर विचार कीजिए :
1. दौड़ में केवल छात्र ही भाग ले सकते हैं.
2. दौड़ में भाग लेने वालों में कुछ बालिकाएं हैं.
3. दौड़ में भाग लेने वाली सभी बालिका प्रतिभागियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है.
उपर्युक्त कथनों से निम्नलिखित कौन-सा एक निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(a) दौड़ के सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है.
(b) सभी छात्रों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है.
(c) दौड़ के सभी प्रतिभागी छात्र हैं.
(d) उपर्युक्त (a), (b) और (c) कथनों में से कोई सही नहीं है.

No comments:

Post a Comment