Saturday, November 10, 2012

जिज्ञासा(JIGYASA) : वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक

जिज्ञासा(JIGYASA) : वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक: विश्व आर्थिक फोरम के वर्ष 2012-13 की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत 59वें स्थान पर रहा. वर्ष 2011-12 में भारत 56वें स्थान पर था...

Tuesday, October 30, 2012

निम्नलिखित दो लेखांशों में से प्रत्येक को पढ़िए और उनके उपरान्त दिए गए प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए. इन प्रश्नांशों के आपके उत्तर केवल लेखांशों पर ही आधारित होने चाहिए.


‘सृजनशील समाज' की अवधारणा किसी समाज के विकास के उस चरण को निर्दिष्ट करती है जिसमें बड़ी संख्या में संभाव्य विरोधाभास मुखर और सक्रिय हो उठते हैं. यह उस समय सर्वाधिक सुस्पष्ट होता है जिस समय उत्पीड़ित सामाजिक समूह राजनीतिक स्तर पर संघटित हो जाते हैं और अपने अधिकारों की मांग करते हैं. विकासशील देशों में किसानों और जनजातियों का उमड़ कर उठना, क्षेत्रीय स्वायत्तता और आत्मनिर्णय के लिए आंदोलन, पर्यावरण आंदोलन और नारी आंदोलन समकालीन समय में सृजनशील समाज के आविर्भाव के लक्षण हैं. इन सामाजिक आन्दोलनों के रूप और उनकी तीव्रता अलग-अलग देशों में और किसी एक देश के अलग-अलग हिस्सों में भिन्न-भिन्न हो सकती है. किन्तु समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक रूपांतरण लाने के लिए इन आन्दोलनों की उपस्थिति मात्र, देश में सृजनशील समाज के अविर्भाव को इंगित करती है.

6. ‘सृजनशील समाज' से लेखक का क्या निहितार्थ है?
1. एक समाज जहाँ विविध कलारूप और साहित्यिक लेखन प्रोत्साहन पाने का प्रयत्न करते हैं.
2. एक समाज जहाँ सामाजिक असमानताएँ मानक की तरह स्वीकृत हैं.
3. एक समाज जहाँ विशाल संख्या में अंतर्विरोध मान लिए जाते हैं.
4. एक समाज जहाँ शोषित और उत्पीड़ित समूहों में अपने मानवाधिकारों एवं उत्थान की चेतना विकसित होती है.
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए:
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 4
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4

7. लेखांश के अनुसार सामाजिक आन्दोलनों की अभिव्यक्तियाँ कौन-कौन सी हैं?
1. आक्रामकता और दाहक होना.
2. बाह्य बलों के द्वारा उकसाया जाना.
3. सामाजिक समानता और वैयक्तिक स्वत्रंता की तलाश.
4. समाज के अवमानित वर्गों को विशेषाधिकार और आत्मसम्मान प्रदान करने का आग्रह.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

8. लेखांश के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सृजनशील समाज बनने के लिए, विविध प्रकार के सामाजिक आन्दोलनों का होना अनिवार्य है.
2. सृजनशील समाज बनने के लिए, संभाव्य अंतर्विरोधों और संघर्षों का होना अत्यावश्यक है.
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

9. निम्नलिखित तीन कथनों पर विचार कीजिए :
1. दौड़ में केवल छात्र ही भाग ले सकते हैं.
2. दौड़ में भाग लेने वालों में कुछ बालिकाएं हैं.
3. दौड़ में भाग लेने वाली सभी बालिका प्रतिभागियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है.
उपर्युक्त कथनों से निम्नलिखित कौन-सा एक निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(a) दौड़ के सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है.
(b) सभी छात्रों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है.
(c) दौड़ के सभी प्रतिभागी छात्र हैं.
(d) उपर्युक्त (a), (b) और (c) कथनों में से कोई सही नहीं है.

निम्नलिखित लेखांशों में से प्रत्येक को पढ़िए और उनके उपरान्त दिए गए प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए. इन प्रश्नांशों के आपके उत्तर केवल लेखांशों पर ही आधारित होने चाहिए.


निम्नलिखित लेखांशों में से प्रत्येक को पढ़िए और उनके उपरान्त दिए गए प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए. इन प्रश्नांशों के आपके उत्तर केवल लेखांशों पर ही आधारित होने चाहिए.

लेखांश-I
समावेशी संवृद्धि की प्राप्ति के लिए राज्य की भूमिका पर पुनर्विचार की गंभीर आवश्यकता है. सरकार के आकार के विषय में अर्थशास्त्रियों के बीच हुई आरंभिक बहस भ्रामक हो सकती है. समय की आवश्यकता है कि एक सामर्थ्यकारी सरकार हो. राज्य सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके, यह भारत राष्ट्र के विशाल और जटिल स्वरुप को देखते हुए आसान नहीं है. सरकार सभी अनिवार्य वस्तुओं का उत्पादन करे, सभी आवश्यक नौकरियों का सृजन करे, और सभी वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण रखे, ऐसी अपेक्षा विशाल बोझिल नौकरशाही और व्यापक भ्रष्टाचार की ओर ले जाएगी.
लक्ष्य यह होना चाहिए कि राष्ट्र के संस्थापकों ने जिस समावेशी संवृद्धि का उद्देश्य रखा था, हम उसके साथ बने रहें और एक साथ ही इसके प्रति एक अपेक्षाकृत अधिक आधुनिक द्रष्टिकोण अपनाएं कि राज्य यथार्थतः क्या प्रदान कर सकता है.
यही एक सामर्थ्यकारी राज्य के विचार की ओर ले जाता है, अर्थात, एक ऐसी सरकार जो नागरिकों को उनकी आवश्यकता की हर चीज़ की प्रत्यक्षतः पूर्ति करने का प्रयास नहीं करती. बल्कि, (1) वह बाज़ार के लिए एक सामर्थ्यकारी लोकाचार का सृजन करती है ताकि व्यष्टिक उद्यम फल-फूल सके, और नागरिक, अधिकांश भाग के लिए, एक-दूसरे की आवश्यकताओं के लिए प्रावधान कर सकें; और (2) वह ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आती है जो स्वयं अपनी बेहतरी नहीं कर पाते, क्योंकि कैसी भी व्यवस्था क्यों न हो, कुछ लोग हमेशा ऐसे होते हैं जिन्हें सहारे और मदद की आवश्यकता होती है. अतः हमें एक ऐसी सरकार की जरुरत है जो बाज़ार के मामले में प्रभावी, प्रोत्साहन-अनुकूल नियम स्थापित करे और न्यूनतम हस्तक्षेप करती हुई हाशिए पर बनी रहे, और साथ ही साथ, निर्धनों को शिक्षा और स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं तथा पर्याप्त पोषण और आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उनकी प्रत्यक्ष सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.
1. लेखांश के अनुसार :
1. समावेशी संवृद्धि का उद्येश्य राष्ट्र के संस्थापकों द्वारा रखा गया था.
2. समय की आवश्यकता है कि एक सामर्थ्यकारी सरकार हो.
3. सरकार को बाज़ार की प्रक्रियाओं में अधिकतम हस्तक्षेप रखना चाहिए.
4. आवश्यकता है कि सरकार के आकार में परिवर्तन हो.
उपर्युक्त में से कौन-कौन से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

2. लेखांश के अनुसार, निम्नलिखित में से किस एक पर संक्रेंद्रित कर के समावेशी संवृद्धि की कार्यनीति कार्यरूप में परिणत की जा सकती है?
(a) देश के प्रत्येक नागरिक की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर
(b) विनिर्माण क्षेत्र पर विनियमनों को बढ़ा कर
(c) विनिर्मित वस्तुओं के वितरण को नियंत्रित कर
(d) समाज के वंचित वर्गों को बुनियादी सेवाएं प्रदान कर

3. सामर्थ्यकारी सरकार के संघटक क्या हैं?
1. विशाल नौकरशाही.
2. प्रतिनिधियों के माध्यम से कल्याण कार्यक्रमों को लागू करना.
3. ऐसे लोकाचार का सृजन करना जिसमें व्यष्टिक उद्यम को मदद मिले.
4. उन्हें संसाधन उपलब्ध कराना जो अल्पसुविधाप्राप्त हैं.
5. निर्धनों को बुनियादी सेवाओं के सम्बन्ध में सीधे मदद देना.
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 4 और 5
(c) केवल 3, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

4. राज्य क्यों "सभी आवश्यकताओं की पूर्ति" कर सकने में असमर्थ है?
1. उसके पास पर्याप्त नौकरशाही नहीं है.
2. वह समावेशी संवृद्धि को प्रोत्साहित नहीं करता.
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

5. इस लेखांश के लेखक द्वारा व्यक्त सारभूत सन्देश क्या है?
(a) राष्ट्र के संस्थापकों के द्वारा अधिकथित समावेशी संवृद्धि के उद्देश्यों को याद रखना चाहिए.
(b) सरकार के लिए यह आवश्यक है कि वह अधिक स्कूल और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए.
(c) सरकार के लिए यह आवश्यक है कि वह समाज के निर्धन स्तरों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बाज़ार और उद्योग स्थापित करे.
(d) समावेशी संवृद्धि की प्राप्ति के लिए राज्य की भूमिका पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है.

Read the following passage and answer the items that follow. Your answers to these items should be based on the passages only.


Read  the following  passage and answer the items that follow. Your answers to these items should be based on the passages only.

The concept of 'creative society' refers to a phase of development of a society in which a large number of potential contradictions become articulate and active. This is most evident when oppressed social groups get politically mobilised and demand their rights. The upsurge of the peasants and tribals, the movements for regional autonomy and self-determination, the environmental movements, and the women's movements in the developing countries are signs of emergence of creative society in contemporary times. The forms of social movements and their intensity may vary from country to country and place to place within a country. But the very presence of movements for social transformation in various spheres of a society indicates the emergence of a creative society in a country.
6. What does the author imply by "creative society" ?
1. A society where diverse art forms and literary writings seck incentive.
2. A society where social inequalities are accepted as the norm.
3. A society where a large number of contradictions are recognised.
4. A society where' the exploited and the oppressed groups grow conscious of. their human rights and upliftment.
Select the correct answerusing the codes given below :
(a) 1, 2 and 3
(b) 4 only
(c) 3 and 4
(d) 2 and 4

7. What according to the passage are the manifestations of social movements?
1. Aggressiveness and being incendiary.
2. Instigation by external forces.
3. Quest for social equality and individual freedom.
4. Urge for granting privileges and self-respect to disparaged sections of the society.
Select the correct answer using the codes given below:
(a) 1 and 3 only
(b) 2 and 4 only
(c) 3 and 4 only
(d) 1, 2, 3 and 4

8. With reference to the passage. consider the following statements:
1. To be a creative society, it is essential to have a variety of social movements.
2. To be a creative society, it is imperative to have potential contradictions and conflicts.
Which of the statements given above is/are correct ?
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

9. Consider the following three statements:
1. Only students can participate in the race.
2. Some participants in the race are girls.                
3. All girl participants in the race are invited for coaching.
Which one of the following conclusions can be drawn from the above statements?
(a) All participants in the race are invited for coaching.
(b) All students are invited for coaching.                
(c) All participants in the race are students.
(d) None of the statements (a), (b) and (c) given above is correct.

Read each of the following two passages and answer the items that follow. Your answers to these items should be based on the passages only.


Read each of the following two passages and answer the items that follow. Your answers to these items should be based on the passages only.
Passage-I
For achieving inclusive growth there is-a critical need to rethink the-role of the State. The early debate among economists about the size of the Goverment can be misleading. The need of the hour is to have an enabling Government. India is too large and complex a nation for the State to be able to deliver all that is needed. Asking the Government to produse all the essential goods, create all the necessary jobs, and keep a curb on the prices of all goods is to lead to a large cumbersome bureaucracy and widespread corruption. The aim must be to stay with the objective of inclusive growth that was laid down by the founding fathers of the nation and also to take a more modern view of what the State can realistically deliver. This is what leads to the idea of an enabling State, that is, a Government that does not try to directly deliver to the citizens everything that they need. Instead, it (1) creates an enabling ethos for the market so that individual enterprise can flourish and citizens can, for the most part, provide for the needs of one another, and (2) steps in to help those who do not manage to do well for themselves, for there will always be individuals, no matter what the system, who need support and help. Hence we need a Government that, when it comes to the market, sets effective, incentive-compatible rules and remains on the sidelines with minimal interference, and, at the same time, plays an important role in directly helping the poor by ensuring  that they get basic education and health services and receive adequate  nutrition and food .
1. According to passage :
1. The objective of inclusive growth was laid down by the founding fathers of the nation.
2. Need of the hour is to have an enabling Government.
3. The Government should engage III maximum interference in market processes.
4. There is a need to change the size of the Government.
Which of the statements given above are correct ?
(a) 1 and 2 only
(b) 2 and 3 only
(c) 1 and 4 only
(d) 1, 2, 3 and 4

2. According to the passage, the strategy of inclusive growth can be effected by focussing on
(a) meeting all the needs of every citizen in the country.
(b) Increasing the regulations over the manufacturing sector.
(c) Controlling the distribution of manufacturing goods.
(d) Delivery of the basic services to the deprived sections of the society.

3. What constitutes an enabling Government?
1. A large bureaucracy.
2. Implementationof welfare programmes through representatives.
3. Creating an ethos that helps individual enterprise
4. Providing resources to those who are underprivileged.
5. Offering direct help to the poor regarding basic services.
Select the correct answer from the codes given below :
(a) 1, 2 and 3 only
(b) 4 and 5 only
(c) 3, 4 and 5 only
(d) 1, 2, 3, 4 and 5

4. Why is the State unable to deliver "all thai is needed"?
1. It does not. have sufficient bureaucracy.
2. It does not promote inclusive growth.
Select the correct answer from the codes given below :
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

5. What is essential message being conveyed by the author of the passage ?
(a) The objectives of inclusive growth laid down by the foundings fathers of the nation should be remembered.
(b) The Government needs to make available more schools and health sevices.
(c) The Government needs to establish markets and industries to meet the needs of the poor strata of the society.
(d) There is a need to rethink the role of the State in achieving inclusive growth.

Sunday, October 21, 2012

जिज्ञासा(JIGYASA) : डिजिटलीकरण प्रक्रिया

जिज्ञासा(JIGYASA) : डिजिटलीकरण प्रक्रिया: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की डिजिटलीकरण प्रक्रिया की हालिया समीक्षा में पता चला है कि चारों मेट्रो शहरों दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई...

Tuesday, October 16, 2012

जिज्ञासा(JIGYASA) : कोयले से इतर प्राकृतिक गैस में अपेक्षाकृत प्रतिस्प...

जिज्ञासा(JIGYASA) : कोयले से इतर प्राकृतिक गैस में अपेक्षाकृत प्रतिस्प...: प्राकृतिक गैस कोयले की तुलना में सस्ती तथा परमाणु ऊर्जा की तुलना में सुरक्षित है और बड़े पैमाने पर इसको प्रतिस्पर्धी नवीन ऊर्जा की ओर बढऩे व...